Road Accident: ऋषिकेश-बद्रीनाथ NH पर खाई में गिरी अनियंत्रित कार, एक परिवार के पांच लोगों की मौत, देखें तस्वीरें
Uttarakhand News: ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर कौडियाला से करीब तीन किलोमीटर आगे तोता घाटी के समीप सड़क हादसा हुआ है. जिसमें एक कार अनियंत्रित होकर करीब 300 से 400 मीटर गहरी खाई में गंगा नदी के तट पर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
इस दुर्घटना में कार सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. दुर्घटनाग्रस्त कार में एक ही परिवार के पांच लोग शामिल थे. जिसमें दो पुरुष और तीन महिलाएं हैं. बताया जा रहा है कि मृतक लोग शादी की खरीदारी कर वापस चमोली जा रहे थे.
दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और SDRF मौके पर पहुंची. इसके बाद तत्काल रेस्क्यू ऑप्रेशन प्रारंभ किया गया. मृतक लोगों के शवों को SDRF और स्थानीय पुलिस द्वारा निकाला जा रहा है.
जिला आपदा अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि सुबह तोता घाटी के पास एक कार सड़क हादसा हुआ, जिसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गयी. ये लोग किसी शादी समारोह में शामिल होकर ऋषिकेश से वापस चमोली जा रहे थे.
वहीं मृतकों की पहचान पिंकी (25 साल), प्रताप सिंह (40 साल), भगीरथी देवी (36 साल), विजय पुत्र प्रताप सिंह (15 साल) और मंजू पुत्री प्रताप सिंह (12 साल) के रूप में हुई है. ये सभी चमोली जिले के थराली तहसील अंतर्गत बाक गांव के रहने वाले हैं.