Uttarakhand Rains : देहरादून में फटा बादल..टपकेश्वर मंदिर में घुसा पानी, राज्य में भारी बारिश से आम जीवन हुआ अस्त-व्यस्त, देखें तस्वीरें
Uttarakhand Weather Updates: उत्तराखंड (Uttarakhand) की राजधानी देहरादून (Dehradun) में एक बार फिर आसमानी आफत ने कहर बरसाया है. यहां शुक्रवार से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है. बता दें कि देहरादून जिले के रायपुर ब्लाक में शनिवार की सुबह बादल फटने से आए सैलाब में करीब सात घर बह गए.
शुक्रवार से हो रही भारी बारिश की वजह से टपकेश्वर से बहने वाली तमसा नदी ऊफान पर आ गई. वहीं ऋषिकेश के ठाकुर पुर गांव के भीतर भी जलभराव की स्थिति बन गई है.
इसके साथ ही टपकेश्वर महादेव मंदिर के अंदर भी भारी बारिश से पानी घुस गया है.
मंदिर के पुजारी ने कहा कि, हम प्रार्थना करते हैं कि कोई जान-माल का नुकसान ना हो. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि, नदी पर एक पुल था जो पूरी तरह से नष्ट हो गया है
इसके अलावा गजिया वाला क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से काली मंदिर के पास मौसमी नाला भरा हुआ है.
वहीं मसूरी में केम्प्टी फॉल्स मूसलाधार बारिश के कारण उफान पर है. स्थानीय पुलिस ने एहतियात के तौर पर दुकानदारों और पर्यटकों को वहां से हटा लिया है.