✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

Tungnath Temple: पर्वतों की गोद में बसा उत्तराखंड का वो मंदिर जहां शांति और सुकून के साथ मिलेगा बर्फबारी का मजा

ABP Live   |  13 Sep 2022 04:11 PM (IST)
1

Tungnath Temple: अगर आप भगवान शिव के भक्त हैं और उनके सभी मंदिरों में दर्शन की इच्छा रखते हैं तो आज हम आपको उनके एक ऐसे मंदिर से रूबरू करवाने जा रहे हैं. जहां जाकर आप शिव के दर्शन के साथ-सथ बर्फबारी का भी मजा ले सकते हैं. इस मंदिर का नाम तुंगनाथ मंदिर (Tungnath Temple) है जो महादेव के पंच केदारों में से एक है. ये मंदिर उत्‍तराखंड (Uttarakhand) के गढ़वाल के रुद्रप्रयाग जिले में एक बहाड़ पर बना हुआ है. चलिए बताते हैं आपको मंदिर से जुड़ी कुछ और खास बातें.....

2

कहा जाता है कि ये खूबसूरत मंदिर पांडवों ने भोलेनाथ को खुश करने के लिए बनवाया था. क्योंकि शिव उनसे कुरुक्षेत्र में हुए नरसंहार को लेकर नाराज थे.

3

इसके साथ ही ये मान्यता भी है कि इस जगह पर माता पार्वती ने भी शिव को पाने के लिए तपस्‍या की थी.

4

आपको जानकर खुशी होगी कि ये मंदिर एक उंची चोटी पर स्थित है. जहां नवंबर के बाद से ही बर्फबारी होती है. जिसके बाद यहां का नजारा इतना सुंदर हो जाता है कि किसी का भी मन मोह लेता है.

5

इसके साथ ही मंदिर के आसपास बुरांश के फूल भी जिन्‍हें देखकर आपकी नजरें ही नहीं हटेंगी.

6

अगर आप भी यहां जाने प्लानिंग कर रहे हैं तो बता दें कि जनवरी और फरवरी का वक्त यहां जाने के बेस्ट है. क्योंकि इस दौरान यहां पर खूब बर्फ होती है.

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • Tungnath Temple: पर्वतों की गोद में बसा उत्तराखंड का वो मंदिर जहां शांति और सुकून के साथ मिलेगा बर्फबारी का मजा
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2026.ABP Network Private Limited. All rights reserved.