In Pics: चमोली में 24 घंटे में 7 फीट बर्फ के नीचे कैसे हुआ 47 मजदूरों का रेस्क्यू, देखें तस्वीरें
हादसे के बाद प्रशासन की ओर से तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. 24 घंटे चले बचाव कार्य में 47 मजदूरों को बचा लिया गया है जबकि 8 की तलाश की जा रही है.
हादसे के बाद बचाव अभियान शुरू किया गया. शुरुआत में बीआरओ और ITBP के जवानों ने लोगों को बचाया.
शनिवार सुबह चमोली में मौसम साफ होते ही राहत कार्यों में तेजी लाई गई है. ITBP, SDRF की टीमें मजदूरों की तलाश में जुट गईं
शुक्रवार को ख़राब मौसम की वजह से बचाव कार्य करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
लगातार बर्फबारी और ख़राब मौसम की वजह से बचाव दलों को घटना स्थल पर पहुंचना मुश्किल हो रहा था.
बचाव दल 7-7 फ़ीट बर्फ के अंदर किसी तरह रस्सी के सहारे घटनास्थल तक पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.
भारी बर्फबारी की वजह से मजदूरों तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा
इस हादसे में 2-3 लोगों के सिर में गंभीर चोटें आईं हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
मजदूरों को बाहर निकलाने के बाद तत्काल उन्हें हेलीकॉप्टर से लाया गया, जिसके बाद
हिमस्खलन में बचाव कार्य को सफल बनाने के लिए सेना, आईटीबीपी, एसडीआरएफ, जिला प्रशासन और स्थानीय लोग मिलकर काम कर रहे हैं
पीएम मोदी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से फ़ोन पर बात की और पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली.
पीएम मोदी ने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तमाम जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए. आईटीबीपी कमांडेंट विजय कुमार ने शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने का भरोसा जताया.