Dhanaulti: उत्तराखंड का वो खूबसूरत हिल स्टेशन, जो लॉन्ग वीकेंड के लिए है बेस्ट ऑप्शन
Dhanaulti Hill Stations: देवभूमि उत्तराखंड इन दिनों पर्यटकों की भीड़ से पूरी तरह भरा हुआ है. चारधाम यात्रा में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का सैलाब तो अपनी जगह पर है लेकिन इसके अलावा भी तमाम टूरिस्ट प्लेस पर्यटकों से खचाखच भरे हुए हैं. लेकिन इस भीड़भाड़ के बीच आज आपको उत्तराखंड में मौजूद एक ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताएंगे जहां आप ना सिर्फ शांत वातावरण का आनंद ले सकते हैं बल्कि यहां प्रकृति के नजारे आपका मन मोह लेंगे. आज बात कर रहे हैं उत्तराखंड के धनौल्टी हिल स्टेशन की. आपको बताते हैं कि आखिर क्या है यहां खास और कौन-कौन सी वो जगह हैं जो यहां आकर आप एक्सप्लोर कर सकते हैं.
मसूरी से महज 62 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद ये ये छोटा सा शहर अपनी सुंदर पहाड़ियों और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. यहां आप एक लॉन्ग वीकेंड प्लान कर सकते हैं और सुकुन भरे माहौल में एंजॉय कर सकते हैं. समुद्र तल से करीब 2200 फीट की ऊंचाई पर मौजूद ये जगह एक ऑफबीट टूरिस्ट प्लेस के तौर पर जानी जाती है.
देवगढ़ किला- ये धनौल्टी की तमाम खासियतों में सबसे खास है. 16वीं शताब्दी का ये किला ना सिर्फ इतिहास के पन्नों में ले जाता है बल्कि यहां से इस इलाके की खूबसूरती कुछ अलग ही दिखाई देती है. यहां कई भव्य महल और जैन मंदिर भी मौजूद हैं.
सुरकंडा देवी मंदिर – मां के 51 शक्तिपीठों में से एक सुरकंडा देवी का मंदिर भी यहां पर मौजूद है. बादलों के बीच और हरियाली में मौजूद माता के इस धाम पर हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.
कैंपिंग – धनौल्टी में कैंपिंग भी खास आकर्षण है. यहां के हरे भरे माहौल के बीच आपको कैंपिंग का एक अलग अनुभव मिलेगा.
इको पार्क – धनौल्टी में मौजूद इको पार्क टूरिस्ट अट्रैक्शन है. यहां ना सिर्फ आप ओक और देवदार के पेड़ों के बीच ताजी हवा का आनंद ले सकते हैं बल्कि ये पूरा इलाका नेचर लवर्स के लिए बेहद खास है.
मसूरी से धनौल्टी सिर्फ एक घंटे की दूरी पर स्थित है. वहीं अगर आप देहरादून के रास्ते यहां जाना चाहते हैं तो ये दूरी और भी कम है. देहरादून से धनौल्टी सिर्फ 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. आप सड़क मार्ग के जरिए ही धनौल्टी जा सकते हैं. क्योंकि यहां के लिए कोई भी सीधी रेलसेवा या फिर हवाई सेवा मौजूद नहीं है.