Champawat By-Election: पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत उपचुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन, बोले – मैं लोगों की सेवा के लिए तैयार
Champawat By-Election: उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने आज यानि 9 मई को चंपावत विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन दाखिल करने के बाद सीएम धामी ने कहा कि, मैंने आज यहां से प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा है औऱ चंपावत पर्यटन, बागवानी, शिक्षा सभी क्षेत्रों में आगे बढ़े इसके लिए हम काम करेंगे.
सीएम पुष्कर सिंह धामी चंपावत उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिए करने सोमवार को चंपावत के जिला मुख्यालय पहुंचे और अपना नामांकन दर्ज किया.
वहीं नामांकन दाखिल करने के बाद सीएम धामी ने कहा कि, मैं चंपावत की जनता को नमन करता हूं...पिछले कई चुनावों में जनता ने कैलाश गहटोरी को जीत दिलाई, जिन्होंने इस क्षेत्र के विकास के लिए अपना नामांकन दाखिल करने के लिए मुझे अपना इस्तीफा दे दिया और मैंने आज उनके साथ अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.
सीएम धामी ने ये भी कहा कि, हम चंपावत के लोगों के रोजगार के लिए काम करेंगे और इस क्षेत्र के ग्रामीण हिस्सों को सड़क और इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करेंगे.
सीएम धामी ने चंपावत के लोगों के लिए कहा कि, मैं चंपावत जनता की सेवा करने के लिए तैयार हूं. विपक्ष हमारे सामने कहीं नहीं है, चुनौती विकास है.