UP News: अयोध्या में भगवान सीताराम जानकी को भी लगी ठंड, पहनाए गए गर्म कपड़े, सेवा में लगाए गए हीटर
ABP Ganga | 22 Dec 2021 10:45 AM (IST)
1
पूरे उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. उत्तर प्रदेश में भी सर्दी जमकर कहर ढा रही है. पारा 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. ऐसे में लोग ठंड से बचने के लिए अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं. वहीं अयोध्या में भगवान को भी ठंड से बचाने के लिए इंतजाम किए गए हैं.
2
बता दें कि राम की नगरी अयोध्या में भगवाम सीताराम जानकी को गर्म कपड़े पहनाए गए हैं.
3
भगवाम सीताराम जानकी को ठंड से बचाने के लिए हीटर भी लगाया गया है.
4
पहनावे के साथ ही भगवान के खान-पान को भी सर्दी के हिसाब से बदला गया है. सुबह के स्नान से लेकर भोजन और जल के लिए गर्म पानी की सुविधा दी जा रही
5
मंदिर के पुजारी का कहना है कि पिछले 4-5 दिनों से ठंड काफी पड़ रही है. ऐसे में भगवान को भी ठंड से बचाने के लिए हीटर और गर्म कपड़े पहनाए गए हैं.