UP Election 2022: यूपी में छठवें चरण के मतदान के दौरान CM Yogi ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा कर डाला वोट, देखें तस्वीरें
यूपी में छठे चरण के अंतर्गत 10 जिलों अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया की 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है.
वोटिंग से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने पूजा अर्चना की. जिसके बाद उन्होंने कहा, चुनाव के निर्णायक मोड़ पर हैं. 5 वर्षों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में विकास के कई काम हुए हैं.
सीएम योगी ने कहा, पूर्वी उत्तर प्रदेश के हर जनपद में एक जनपद एक मेडिकल कॉलेज के लक्ष्य को हासिल किया है. आपका एक वोट राज्य को देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाने में साबित होगा.
इसके बाद सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश चुनाव के छठे चरण के लिए गोरखपुर में अपना वोट डाला. उन्होंने गोरखुपर के प्राथमिक विद्यालय गोरखनाथ कन्या नगर क्षेत्र में अपना वोट डाला.
वोटिंग से पहले सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, विधानसभा चुनाव के पांच चरण संपन्न हो चुके हैं. छठवें चरण का मतदान आज होना है. पहले मतदान-फिर जलपान का संकल्प लेकर लोकतंत्र के सजग नागरिक का दायित्व निर्वहन करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाइए.