भारी बारिश के बाद जलमग्न हुई वाराणसी, सड़कें बनीं तालाब, तस्वीरों में देखें काशी का मंजर
अगस्त के अंतिम सप्ताह में मानसून की मेहरबानी की वजह से वाराणसी और आसपास के जनपद में भारी बारिश हो रही है. इस दौरान वाराणसी के सड़कों पर जल जमाव की स्थिति भी देखी जा रही है.
विशेष तौर पर बीती रात हुई भारी बारिश के बाद सुबह से ही जनपद के अलग-अलग जगह पर पानी लगने की तस्वीर सामने आई. वहीं तस्वीरों में लोगों को दिक्कतों का सामना करते हुए साफतौर पर देखा जा सकता है.
काशी हिंदू विश्वविद्यालय गेट, सामने घाट, कोदई चौकी, सरैयां जैसे क्षेत्र में पानी लगने की वजह से आम जनजीवन प्रभावित होता नजर आया. चारों तरफ जलभराव होने के बीच लोगों का जीना दुश्वार है. इस तरह की परिस्थितियां शहर प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े कर रही हैं.
लोग अपने सामान और वाहन के साथ काफी मुश्किलों का सामना करते हुए मार्ग से गुजरते नजर आए. शहर के हर गली मोहल्ले में घरों के अंदर पानी घुस रहा है.
देर रात करीब 5 से 6 घंटे की अवधि में हुई बारिश की वजह से सड़के मानो दरिया जैसी नजर आ रहीं थी. लोगों को पानी में घुसकर रास्ता पार करना पड़ रहा है. तंग गलियों और बंद सीवरों की वजह से नाले चौत हो गए हैं जिससे जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है.
भारी बारिश के बाद लोगों को रिक्शा का सहारा लेकर रोड पार करनी पड़ रही है. मौसम के करवट बदलने के बाद काशी के लोगों के हाल बेहाल हो गए है. स्थानीय लोगों में जिला प्रशासन को लेकर काफी आक्रोश देखा जा रहा है जिसका सभी जमकर विरोध कर रहे हैं.
देर रात करीब 5 से 6 घंटे की अवधि में हुई बारिश की वजह से सड़के मानो दरिया जैसी नजर आ रहीं थी. वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि शहर की स्थिति और बिगड़ सकती है.