UPPSC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा का सिलेबस, जानें डिटेल्स
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कुछ समय पहले असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था. इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होना है. अब यूपीपीएससी ने इस भर्ती परीक्षा का सिलेबस भी जारी कर दिया है. अगर आपने भी आवेदन किया हो तो यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के बारे में विस्तार में जानकारी हासिल कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – uppsc.up.nic.in
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से यूपी के 19 कॉलेजों में विभिन्न विषयों के कुल 128 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति की जाएगी.
इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से यूपी के राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसके लिए स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित होगा.
परीक्षा का आयोजन 15 मार्च को यूपी के बहुत से केंद्रों जैसे लखनऊ, गाजियाबाद आदि में किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए कैंडिडेट 03 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं.