UP Nikay Chunav 2023: भोजपुरी एक्ट्रेस काजल निषाद कौन हैं? अखिलेश यादव ने सीएम योगी के गढ़ में दिया टिकट
UP Nagar Nikay Chunav 2023: समाजवादी पार्टी (SP) ने यूपी नगर निकाय चुनाव में मेयर पद के लिए 8 प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है. पार्टी ने सीएम योगी (Yogi Adityanath) के गढ़ में भोजपुरी एक्ट्रेस काजल निषाद (Kajal Nishad) को अपने मेयर प्रत्याशी बनाया है.
काजल निषाद की शादी गोरखपुर के भौवापार में रहने वाले संजय सिंह निषाद से हुई है. संजय निषाद भोजपुरी फिल्मों के निर्माता है.
काजल निषाद भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस हैं उन्होंने मशहूर सीरियल लापतागंज में भी काम किया है. एक्टिंग के साथ-साथ वो सक्रिय राजनीति से भी जुड़ी हैं.
सपा से पहले काजल निषाद कांग्रेस के साथ भी जुड़ी रही हैं. साल 2012 में भी उन्होंने कांग्रेस के टिकट से विधानसभा का चुनाव लड़ा था. जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
काजल निषाद ने 2021 में समाजवादी पार्टी का दामन थामा था. जिसके बाद अखिलेश यादव ने उन्हें 2022 विधानसभा चुनाव में टिकट दिया.
काजल निषाद ने 2021 में समाजवादी पार्टी का दामन थामा था. जिसके बाद अखिलेश यादव ने उन्हें 2022 विधानसभा चुनाव में टिकट दिया.
काजल ने कैम्पियरगंज सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह के बेटे और यूपी सरकार में मंत्री रहे बीजेपी प्रत्याशी फतेहबहादुर सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा था.
सपा मुखिया अखिलेश यादव पिछले महीने जब गोरखपुर के दौरे पर गए थे तब भी वो काजल निषाद के घर पहुंचे थे. तभी से माना जा रहा था कि सपा उन्हें गोरखपुर से मेयर सीट पर उतार सकती है.
काजल निषाद सपा की स्टार प्रचारक रही है. उन्होंने गोरखपुर समेत दूसरी सीटों पर भी सपा के समर्थन में सभाएं की और वोट मांगा
काजल निषाद को 2012 और 2022 दोनों चुनावों में हार का सामना करना पड़ा है. ये तीसरी बार है जब वो एक बार फिर से चुनाव के मैदान में है. 8