✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर, मेरठ, आगरा में सब्जियों के दाम छू रहे आसमान, बिक्री पर भी पड़ रहा असर

ABP Ganga   |  23 Nov 2021 01:57 PM (IST)
1

हर दिन बढ़ रही महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है. जहां पहले पेट्रोल-डीजल के दाम आम आदमी की मुश्किल बढ़ा रहे थे तो वहीं अब सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. उत्तर प्रदेश के सभी शहरों में सब्जियों के दाम बढ़ने से बिक्री पर भी असर हो रहा है. दरअसल सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि दाम बढ़ जाने से सब्जियों की बिक्री ही कम हो गई है. वहीं खरीदारों का सब्जी खरीदना मुश्किल हो गया है.

2

सब्जी के दाम ज्यादा होने से मेरठ में आम लोगों को काफी मुश्किल हो रही है.

3

वहीं आगरा ही नहीं उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी सब्जी के दाम काफी ज्यादा है.

4

खरीदारों का कहना है कि इस समय सब्जी महंगी है. सब्जी में सबसे ज्यादा टमाटर के भाव बढ़े हुए हैं. इस वजह से लोग सब्जी खरीदने से भी कतरा रहे हैं.

5

कानपुर में भी सब्जियों के दाम लोगों का जायका बिगाड़ रहे हैं. यहां भी काफी महंगी सब्जी हो गई है. सब्जी खरीदने आए एक शख्स ने कहा कि टमाटर अब तक 20 रुपये किलो बिक रहा था लेकिन अब ये 80 रुपये किलो बिक रहा है. आज 50 रुपये किलो कोई सब्जी नहीं है.

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर, मेरठ, आगरा में सब्जियों के दाम छू रहे आसमान, बिक्री पर भी पड़ रहा असर
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.