Makar Sankranti पर श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, शाम तक आंकड़ा 25 लाख तक पहुंचने की उम्मीद
आज मकर संक्रांति का पावन त्योहार है. साथ ही आज के स्नान का भी खास महत्व है. इस खास मौके पर प्रयागराज में संगम तट पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. इस कड़ाके की सर्दी में भी श्रद्धालु भारी संख्या में तट पर पहुंचे हैं.
आज सुबह से ही संगम के 14 स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ है. श्रद्धालुओं की इस भारी भीड़ को देखते हुए मेले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. आज मकर संक्रांति पर सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर जाता है. इसके साथ ही आज से मांगलिक कार्य भी शुरु हो जाते हैं.
श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान करने के साथ-साथ तिल और गुड़ का दान भी कर रहे हैं. इस पावन त्योहार पर अब तक करीब साढ़े आठ लाख श्रद्धालुओं ने लगाई है. वहीं शाम तक आंकड़ा 25 लाख तक पहुंचने की उमीद है. वहीं आज माघ मेले में 40 से 50 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है.
जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा और तापमान बढ़ेगा,घाट पर श्रद्धालुओं के आने की संख्या में भी इजाफा होगा. इस पावन त्योहार पर संगम में 14 स्नान घाट बनाए गए हैं और इन घाटों पर भारी भीड़ लगी है.
संगम में 14 स्नान घाटों पर लगी श्रद्धालुओं की इस भारी भीड़ का नजारा देखते ही बनता है. वहीं इस बार मकर संक्रांति का स्नान 2 दिनों तक रहेगा. साथ ही यहां सुरक्षा के भी चाक-चौबंद इंतजाम किए गए है.
माघ मेले में 50 मोटर बोट और सौ नावों से घाटों की निगरानी की जा रही है. साथ ही इस परे क्षेत्र में 200 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. इतना ही मेले में ड्रोन से भी निगरानी रक्खी जा रही है. यहां पर 3000 पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया है.
प्रयागराज के अलावा हरिद्वार सहित कई शहरों में भी मकर संक्रांति पर स्नान के लिए तैयारी की गई है. इन शहरों में भी घाटों पर प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के सारे पुख्ता इतंजाम किए गए हैं.
बता दें प्रयागराज में छह जनवरी से माघ पूर्णिमा (Magha Purnima) के स्नान के साथ माघ मेले (Magh Mela) शुरु हो गया था. यहां तमाम संत-महात्माओं और संस्थाओं के कैंपों आने वाले श्रद्धालुओं के खाने पीने का मुफ्त इंतजाम किया जाता है.