एक्सप्लोरर
कांवड़ यात्रा जोरों पर, कहीं ऑपरेशन सिंदूर तो कहीं सपा सुप्रीमों की कांवड़ ला रहे हैं कांवड़िए
Shravan month 2025: 11 जुलाई से कांवड़िए कांवड़ लेने के लिए आ रहे हैं. अभ तक कई अलग-अलग रंगों से रंगी कांवड़ नजर आ रही हैं. वहीं इसी बीच अखिलेश यादव की फोटो और ऑपरेशन सिंदूर से बनी कांवड़ लाते दिखे.
हरिद्वार में कांवड़ यात्रा जोर शोर से चल रही है, उत्तर भारत की सबसे बड़ी धार्मिक यात्रा में अटूट श्रद्धा के नजारे तो हर ओर देखने के लिए मिल ही रहे हैं। इसके साथ ही कांवड़ मेला पॉलीटिकल प्रचार और राष्ट्रभक्ति के संदेश का मंच भी बना हुआ है, देखिए खास रिपोर्ट
1/7

प्राचीन काल से ही कांवड़ यात्रा श्रद्धा और अटूट आस्था का बड़ा पर्व रही है. लेकिन समय के साथ कांवड़ यात्रा के स्वरूप में बदलाव भी होता दिखा है. इस साल कांवड़ यात्रा में अलग-अलग राजनीतिक दलों की विचारधाराओं से जुड़े लोगों के अपने नेताओं को प्रमोट करने के नजारे भी दिख रहे हैं.
2/7

यूपी के बरेली से आए चार कांवड़िए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के फोटो और सपा का झंडा लगी कावड़ लेकर रवाना हुए.
3/7

युवकों का कहना है कि उन्होंने 2027 के चुनाव में अखिलेश यादव को सीएम बनाने की मनसा से कावड़ उठाई है.
4/7

वहीं हरियाणा का एक कावड़िया पूर्व उपप्रधानमंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे दिवंगत किसान नेता देवीलाल चौधरी को अपना आदर्श बताते हुए पिछले 20 सालों से हरे रंग की कांवड़ में गंगाजल भरकर रवाना हो रहा है.
5/7

हैं। कांवड़ मेले में ऑपरेशन सिंदूर की नायिकाओं विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी को समर्पित कांवड़ लेकर दिल्ली का एक कांवड़िए हरिद्वार से निकला.
6/7

भगवान की भक्ति के इस आयोजन में कुछ कांवड़िए राष्ट्रभक्ति और सेना की शक्ति को भी बढ़-चढ़कर दर्शा रहे हैं
7/7

समय के साथ कांवड़ मेले का स्वरूप बदला है आस्था और भक्ति का ये विशाल आयोजन अब राजनीतिक विचारधाराओं का प्रदर्शन और राष्ट्रभक्ति का संदेश देने का माध्यम भी बनता हुआ नजर आ रहा है.
Published at : 15 Jul 2025 05:26 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























