UP Election Result 2022: चुनाव में दलबदलू नेताओं के साथ जनता ने क्या किया? जानिए अदिति सिंह से लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य तक की हार जीत का हाल
UP Election Result 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे (Uttar Pradesh Election Result) गुरुवार को घोषित कर दिए गए. इसी के साथ बीजेपी ने एक बार फिर प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज की है. हालांकि यूपी के चुनावी संग्राम में कई दिग्गजों को हार का मुंह देखना पड़ा है. इनमें वे नेता भी शामिल हैं जो दल बदल की नीति के तहत जीत की मंशा पाले हुए थे. लेकिन उनकी ये रणनीति काम नहीं आई. चलिए यहां जानते हैं दल बदलने वाले नेताओं में किसे हार मिली और किसे जीत.
योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने चुनाव के दौरान बीजेपी को झटका देते हुए सपा का दामन थाम लिया था. वह सपा के टिकट पर फाजिलनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे. लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है.
योगी सरकार के एक और मंत्री धर्म सिंह सैनी ने भी चुनाव के दौरान दल बदल लिया था. वे समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे. उन्होंने सहारनपुर की नुकंड विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा. लेकिन बीजेपी के मुकेश चौधरी ने उन्हें हरा दिया.
योगी सरकार के एक और मंत्री ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य के नक्शेकदमों पर चलते हुए बीजेपी छोड़ सपा का दामन थाम लिया था. उन्होंने सपा के टिकट पर घोसी सीट से चुनाव लड़ा और उन्हें जीत हासिल हुई है.
बसपा के दिग्गज नेता और मायावती सरकार में मंत्री रहे राम अचल राजभर भी चुनाव के दौरान दल बदलकर सपा के खेमे में चले गए थे. उन्होंने अकबरपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और उन्हें जीत हासिल हुई है.
अदिति सिंह ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की थी. उन्होंने रायबरेली सदर सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और उन्हें जीत हासिल हुई है.