UP Election 2022: प्रियंका गांधी ने नोएडा में तो पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी गढ़वाल में किया door-to-door कैंपेन, देखें तस्वीरें
वहीं पुष्कर सिंह घामी ने भी आज पौड़ी गढ़वाल में डोर टू डोर जनसम्पर्क अभियान किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय जनता से संवाद करते हुए भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी श्री राजकुमार पोरी जी के पक्ष में वोट डालने की अपील की.
यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रिंयका गांधी आज नोएडा पहुंची. जहां उन्होंने कालीबाड़ी मंदिर में पूजा की और फिर पार्टी प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के समर्थन में घर-घर जाकर प्रचार किया.
इस दौरान प्रियंका ने यहां युवा मतदाताओं को लुभाने के लिए कई बातें की. उन्होंने कहा कि अगर आप को रोजगार चाहिए तो ये आपकी जिम्मेदारी है कि आप कांग्रेस प्रत्याशी को चुनाव में जीत दिलाएं.
उन्होंने आगे ये भी कहा कि कोई राजनीतिक दल आपके भविष्य की बात नहीं कर रहा है और ना ही आप के विकास और आपके रोजगार की बात की जा रही है.
प्रियंका गांधी ने कहा कि हम युवाओं की समस्या को समझ रहे हैं और हमने युवाओं की समस्याओं को पिछले 2 साल से यूपी में रहकर देखा भी है और महसूस भी किया है. हम आपके लिए लड़ाई लड़ने आए हैं.