Yogi Adityanath से लेकर मुलायम सिंह और Smriti Irani तक, जानिए कितने पढ़े-लिखें हैं UP के ये दिग्गज नेता
Education Of Famous Leaders Of UP: यूपी में कई ऐसे नेता हैं जो अपनी बयानों से बड़े-बड़े लोगों की बोलती बंद कर देते हैं. राजनीति में उनकी समझदारी की मिसाल तक दी जाती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जनता को लंबे-लंबे भाषण देने वाले ये नेता आखिर कितने पढ़े-लिखे हैं. आज हम इस रिपोर्ट में आपको यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव के अलावा कई बड़े नेताओं की शिक्षा के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.
वहीं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी अपने बयान से विपक्ष की बोलती बंद कर देते हैं. अखिलेश ने यूनिवर्सिटी ऑफ मैसूर से बी.ई.सिविल एनवायरमेंट की डिग्री हासिल की है. इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की सिडनी यूनिवर्सिटी से एनवायरमेंट इंजीनियरिंग में पोस्टग्रेजुएशन भी किया है.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर की बात करें तो उन्होंने वाराणसी के बलदेव डिग्री कॉलेज से ग्रेजुएशन की है.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी समझदारी के लिए काफी फेमस है. बता दें कि उन्होंने उत्तराखंड के श्रीनगर में स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री ली है.
भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर ने देहरादून के डीएवी कॉलेज से लॉ में बैचलर डिग्री हासिल की है. फिर उन्होंने हायर एजुकेशन के लिए अमेरिका जाना का फैसला लिया, लेकिन तभी दलितों पर अत्याचार को देखते हुए उन्होंने दलित एक्टिविस्ट बनने का फैसला लिया था.
बॉलीवुड के फेमस एक्टर और राजनेता राज बब्बर ने आगरा के फैज़ ए आम इंटर कॉलेज से शिक्षा ली है. इसके अलावा वो नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) नई दिल्ली से थियेटर में ग्रेजुएशन भी कर चुके है.
देश की केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी की बात करें तो उन्होंने दिल्ली के होली चाइल्ड ऑक्सिलियम स्कूल से पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने डीयू एसओएल में बी.कॉम में एडमिशन तो लिया,लेकिन पढ़ाई पूरी नहीं की.
इसके अलावा राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से अकाउंटिंग और फाइनेंस में एमएससी की डिग्री ली है.
बसपा चीफ मायावती ने दिल्ली के कालिंदी कॉलेज से बीए और गाजियाबाद के वीएमएलजी कॉलेज से बी.एड और इसके साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी डिग्री ली है.
एसपी संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने इटावा के कर्मक्षेत्र पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज से बीए किया है और ए.के. कॉलेज सिंकराबाद से B.T. और आगरा के बी.आर. कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में एमएम की है.