✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

UP Election 2022: योगी आदित्यानाथ, अखिलेश यादव, केशव प्रसाद मोर्य समेत यूपी के दिग्गज नेता कहां से हैं एमपी या विधायक, जानें

ABP Live   |  21 Jan 2022 12:44 PM (IST)
1

मुख्यमंत्री बनने से पहले योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से सांसद थे वह साल 1998 से ही इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं साल 2014 में वे पांचवी बार गोरखपुर से सांसद बने थे. सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ विधान परिसद का सदस्य बने.

2

साल 2000 में अखिलेश यादव पहली बार कन्नौज से उपचुनाव जीता. इसके बाद साल 2004 और साल 2009 में वे लगातार लोकसभा का चुनाव जीता था. साल 2012 में पहली बार अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बने. वर्तमान में अखिलेश यादव आजमगढ़ सीट सांसद हैं.

3

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी राजनीतिक करियर साल 2002 में शुरू किया था. बीजेपी के टिकट पर पहली बार प्रयागराज के पश्चिमी सीट से चुनाव लड़ा था हालांकि इस उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. 2012 में वह पहली बार सिराथू विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर पहली बार विधानसभा पहुंचे थे. इसके बाद साल 2014 में फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीता. साल 2016 में बीजेपी ने केशव प्रसाद मौर्य को बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया. साल 2017 में उपमुख्यमंत्री का चुनाव जीतने के बाद वह विधान परिसद के सदस्य बने.

4

मुलायम सिंह यादव साल 2007 के यूपी विधानसभा चुनाव के वक्त भरथना से चुनाव जीता. इसके बाद लगातार साल साल 2014 और साल 2019 में मैनपुरी सीट से लोकसभा का चुनाव जीता.

5

स्वामी प्रसाद मौर्य अपने राजनीतिक करियर के शुरूआत में लोकदल और जनता दल थे इसके बाद जब मायावती पहली बार सीएम बनी तो स्वामी प्रसाद मौर्य ने बसपा का दामन थाम लिया. इसके बार पहली बार डलमऊ सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. साल 2016 में बसपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए और बीजेपी के टिकट पर पड़रौना से चुनाव जीता. पड़रौना सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य तीन बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं.

6

मुलायम सिंह यादव के भाई और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव साल 2012 और साल 2017 के चुनाव में जसंवतनगर से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. हालांकि 2017 यूपी इलेक्शन के वक्त शिवपाल यादव पारिवारिक विवाद के कारण एक अलग प्रगितिशील समाजवादी पार्टी बनाई और अपनी पार्टी से साल 2019 के लोकसभा चुनाव में फिरोजाबाद से चुनाव जीता.

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • UP Election 2022: योगी आदित्यानाथ, अखिलेश यादव, केशव प्रसाद मोर्य समेत यूपी के दिग्गज नेता कहां से हैं एमपी या विधायक, जानें
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.