UP Election 2022: जब आधी रात वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पहुंच गए PM Modi, यात्रियों- कर्मचारियों से किया संवाद, देखें तस्वीरें
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में सातवें और अंतिम चरण के मतदान के लिए तमाम पार्टियों ने पूरी ताकत झोंकी हुई है. वहीं शनिवार यानी आज यूपी में आखिरी चरण के चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. उससे पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Modi) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) पहुंचे. पीएम मोदी ने यहा चुनावी रोड शो और काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. वहीं पीएम मोदी ने अचानकर आधी रात को वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचकर सभी को हैरान भी किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कड़ी सुरक्षा के बीच वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ ब्लैक कमाडों के साथ काफी पुलिस व अन्य सुरक्षा गार्ड नजर आए.
इस दौरान पीएम मोदी ने अपने चिरपरिचित अंदाज के साथ प्लेटफॉर्म पर मौजूद स्टॉल्स कर्मचारियों और यात्रियों से संवाद किया.
पीएम मोदी ने स्टेशन पर एग्जीक्यूटिव लाउंज में कर्मचारियों का हाल-चाल लिया और सुविधाओं के बारे में पूछा.
इसके बाद उन्होंने प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर घूमकर यात्रियों से भी बातचीत की और सुविधा व साफ-सफाई का जायजा लिया. वीएम मोदी वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर दस मिनट ठहरे थे. इसके बाद वे वहां से रवाना हो गए.
वहीं इससे पहले पीएम मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद डमरू बजाते भी नजर आए. इस दौरान पीएम ने बड़े से डमरू को हाथ में लेकर जमकर बजाया. जिसका वीडियो सामने आया है.
इससे पहले पीएम मोदी वाराणसी में रोड शो में शामिल हुए. करीब तीन किलोमीटर लंबे इस रोड शो की शुरुआत शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से हुई और दक्षिणी विधानसभा से होते हुए कैंट में जाकर समाप्त हुई. पीएम के स्वागत के लिए भारी संख्या में उनके समर्थक वहां मौजूद थे. पीएम मोदी के रोड शो में बीजेपी समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा. पीएम ने भी हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया. रोड शो के दौरान पीएम मोदी बनारसी अंदाज में गमछा, खादी की सदरी के साथ टोपी पहने नजर आए. गौरतलब है पीएम मोदी ने पहली बार इस तरह की टोपी पहनी थी जिसके अब कई राजनीतिक मायने निकाले जाने शुरू हो गए हैं.
रोड शो और बाबा विश्वनाथ के दरबार में माथा टेकने के बाद पीएम मोदी अस्सी स्थित पप्पू की अड़ी (दुकान) पर चाय की चुस्की लेते हुए भी नजर आए. वाराणसी में पीएम मोदी का ये अंदाज हर किसी के दिल को छू गया.