UP Election 2022: कांग्रेस प्रत्याशी ने बिकिनी वाली तस्वीर वायरल होने के बाद कही यह बड़ी बात, जानें कौन हैं अचर्ना गौतम
यूपी चुनाव की तारीख की घोषणा हो चुकी है. इसी के साथ तमाम पार्टियों द्वारा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी जारी है. वहीं कांग्रेस ने एक बार भी राजनीति में ग्लैमर का तड़का लगा दिया है. दरअसल कांग्रेस ने मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा सीट से एक्ट्रेस और कई ब्यूटी पेजेंट की विनर रहीं अर्चना गौतम को उतारा है. कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अर्चना यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. अर्चना 2021 में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई थीं.
2018 में मिस उत्तर प्रदेश के खिताब की विजेता अर्चना ने 2015 में फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने मिस बिकिनी इंडिया 2018 का खिताब भी जीता है और मिस कॉसमॉस वर्ल्ड 2018 में भारत का प्रतिनिधित्व किया है जिसमें उन्होंने मोस्ट टैलेंट 2018 का सबटाइटल भी जीता था.
यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा 125 उम्मीदवारों में से एक के रूप में अर्चना के नाम की घोषणा के तुरंत बाद, बिकनी पहने एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं.वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में इन तस्वीरों पर अपना रिएक्शन देते हुए अर्चना ने कहा कि लोगों को उनके राजनीतिक करियर के साथ प्रोफेशन को नहीं मिलाना चाहिए
अर्चना ने कहा, मैंने मिस बिकिनी 2018 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया. मैं मिस उत्तर प्रदेश 2014 और मिस कॉस्मो वर्ल्ड 2018 थी. मैं लोगों से अनुरोध करती हूं कि मेरे प्रोफेशन को मेरे राजनीतिक करियर के साथ मीडिया इंडस्ट्री में मर्ज न करें.
इसके साथ ही उन्होंने कुछ तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है.
अर्चना का कहना है कि राजनीति में आने का उनका उद्देश्य महिला शिक्षा और महिला सशक्तिकरण पर जोर देकर बदलाव लाना है.