UP Election 2022: अखिलेश यादव के सामने BJP के एसपी सिंह बघेल, करोड़ो की संपत्ति के है मालिक, पत्नी के पास है लाखों का सोना, जानिए दोनों की कुल प्रॉपर्टी
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में चुनावी सियासत अपने शबाब पर है. हर दिन किसी ना किसी दल से नया सियासी दांव देखने को मिलता है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इस सीट को अखिलेश यादव के लिए सेफ सीट माना जा रहा था. लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट से अपना कद्दावर उम्मीदवार कानून राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल को उतारकर चुनाव को दिलचस्प बना दिया है.हाल ही में उन्होंने अपना नामांकन इस सीट से दाखिल किया है. जिसमें उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है. आइए बताते हैं आपको कि एसपी सिंह बघेल कितनी संपत्ति के मालिक है.....
जानकारी के अनुसार 2016-17 में उनकी आय 21 लाख 38 हजार 442 रुपये थी वहीं 2020-21 के ITR में उनकी यह आय बढ़कर 31 लाख 65 हजार 444 रुपये हो गई. इसी दौरान उनकी पत्नी मधु सिंह की आय 2016-17 में 3 लाख 89 हजार 221 थी, जो 2020-21 में बढ़कर 5 लाख 62 हजार 670 रुपये हो गई.
केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एसपी सिंह के पास पांच तोला और उनकी पत्नी के पास 15 तोला सोने के आभूषण हैं, साथ ही पत्नी के पास एक किलो चांदी भी है. उनके पास एक रायफल है. एसपी सिंह के पास पैतृक कृषि जमीन औरेया के भटपुरा गांव में है, जिसका बाजार भाव 40 लाख रुपये है.
उनकी पत्नी के पास भी 29 लाख रुपये की जमीन है. आवास विकास कालोनी आगरा में एक प्लाट, आवास विकास वृंदावन योजना में दूसरा प्लाट है. उनकी पत्नी के पास भी आवास विकास और गोपीनाथ शिवहरे मार्ग पर प्लाट है. उनके पास 45 लाख 94 हजार 362 और उनकी पत्नी के पास 25 लाख 91 हजार 705 रुपये की सकल संपत्ति है.
नामांकन पत्र के मुताबिक एसपी सिंह का आपराधिक इतिहास भी है. केंद्रीय कानून राज्यमंत्री के खिलाफ टूंडला, एत्मादपुर में मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें दो मामलों की सुनवाई भी कोर्ट में चल रही है. थाना उत्तर फिरोजाबाद, थाना टूंडला एवं एत्मादपुर के मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं.
बता दें कि उनके पास 3 लाख रुपये की नकदी है. एसपी सिंह के केनरा बैंक राजा मंडी, एसबीआई दिल्ली, एसबीआई फिरोजाबाद, इंडियन बैंक आवास विकास और एसबीआई लखनऊ में बैंक खाते हैं. दिल्ली के खाते में 19 लाख 67 हजार 743 रुपये जमा हैं.
उनकी पत्नी मधु के आगरा में बैंक खाते हैं. एक खाता दिल्ली में भी है जिसमें 5 लाख 30 हजार 028 रुपये की एफडी जमा है. गाड़ियों में एसपी सिंह के पास एक टाटा सूमो, टोयोटा क्वालिस कार भी हैं.