✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

UP Election 2022: जानिए कौन हैं Vandana Singh, बीएसपी ने निकाला तो बीजेपी ने थामा हाथ, अब आजमगढ़ में अखिलेश को देंगी चुनौती

ABP Ganga   |  26 Nov 2021 03:12 PM (IST)
1

आजमगढ़ की सगड़ी सीट से बहुजन समाज पार्टी की निष्कासित विधायक वंदना सिंह बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गईं. उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली. चलिए जानते हैं वंदना सिंह कौन हैं जिनकी मदद से बीजेपी ने आजमगढ़ में अखिलेश को घेरने की तैयारी की है.

2

बीजेपी की सदस्यता लेने वाली वंदना सिंह आजमगढ़ की सगड़ी सीट से बसपा के टिकट पर जीती थीं. उन्होंने सपा के जयराम सिंह पटेल को हराया था. वंदना सिंह के पति सर्वेश सिंह उर्फ सीपू 2007 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े थे. वो बसपा के मलिक मसूद को हराकर विधायक बने थे. वो 2010 में बसपा में शामिल हो गए थे. वो 2012 का विधानसभा चुनाव बसपा के टिकट पर सपा के दुर्गा प्रसाद से हार गए थे. इससे पहले बसपा के 6 विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे.

3

अक्टूबर 2020 में, वंदना सिंह सहित सात बसपा विधायकों को पार्टी अध्यक्ष मायावती द्वारा निलंबित कर दिया गया था, क्योंकि उन्होंने राज्यसभा के चुनाव के लिए पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार रामजी गौतम के नामांकन का विरोध किया था.

4

वंदना सिंह की समाजवादी पार्टी से भी नजदीकियां बताई जाती थी. इसी वजह से बीएसपी से उन्हें निष्कासित भी किया गया था. लेकिन अब बीजेपी का दामन थामकर उन्होंने इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया है.

5

वंदना सिंह के पति और पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू की समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान 19 जुलाई 2013 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • UP Election 2022: जानिए कौन हैं Vandana Singh, बीएसपी ने निकाला तो बीजेपी ने थामा हाथ, अब आजमगढ़ में अखिलेश को देंगी चुनौती
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2026.ABP Network Private Limited. All rights reserved.