UP Election 2022: चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किए बांके बिहारी के दर्शन, देखिए तस्वीरें
UP Election 2022: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को मथुरा के वृंदावन में बांकेबिहारी मंदिर में पहुंचे हैं. जहां उन्होंने पूरे विधि-विधान से बांके बिहारी की पूजा अर्चना की. बता दें कि अमित शाह मथुरा में प्रभावी मतदाताओं के साथ बैठक कर चुनावी चर्चा करने वाले है.
मथुरा पहुंचने के बाद अमित शाह सीधे वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे.
अमित शाह के लिए मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. इसके साथ ही शाह को पजा कराने वाले गोस्वामी का सुबह ही कोविड टेस्ट भी किया गया.
बता दें कि अमित शाह करीब तीन बजे गोवर्धन विधानसभा के गांव सतोहा में घर-घर जनसंपर्क करने वाले है. इसके बाद वो दादरी के लिए रवाना होंगे.
वहीं अमित शाह के दौरे के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा महानगर संयोजक राजू यादव ने बताया कि गृह मंत्री के कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.