In Pics: वाराणसी पहुंचे CM Yogi, काशी विश्वनाथ धाम में पूजा कर रिंग रोड फेज 2 का किया निरीक्षण, देखें तस्वीरें
Yogi Adityanath in Varanasi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) गुरुवार की रात अपने दो दिवसीय दौरे के लिए वाराणसी (Varanasi) पहुंचे हैं. लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पहुंचने के बाद सीएम योगी सबसे पहले काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और वहां विधि-विधान से पूजा-अर्चना की..
सीएम योगी आदित्यनाथ काशी विश्वनाथ धाम में श्रृंगार भोग आरती के दौरान पहुंचे.
उन्होंने बाबा के गर्भगृह के उत्तरी गेट पर बैठकर उनका दर्शन पूजन किया और भगवान शिव को फूल भी अर्पण किए.
फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चिरईगांव विकास खंड के सन्धहा में पहुंचे.
वहां पहुंचकर उन्होंने निर्माणाधीन रिंग रोड फेज 2 के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य को मार्च, 2023 पूरा करने का निर्देश दिया.
बता दें कि कार्यदायी संस्था के अभियंताओं ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से निर्माण कार्य के प्रगति के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तार से अवगत कराया.