✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

संजय निषाद और जयंत चौधरी की मांग पूरी करेगी बीजेपी! उपचुनाव की आहट के बीच NDA में फंसा पेंच?

IANS एजेंसी   |  26 Jun 2024 03:37 PM (IST)
1

चुनाव आयोग ने अब तक उपचुनाव के लिए तारीखों की घोषणा नहीं की है, लेकिन दोनों गठबंधनों के प्रमुख दलों भाजपा और समाजवादी पार्टी ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.

2

सियासी जानकार कहते हैं कि इस बार उपचुनाव भले ही मात्र 10 सीटों पर हो रहा हो, इनके नतीजों का असर पक्ष और विपक्ष दोनों के मनोबल पर जरूर पड़ेगा.

3

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद का कहना है कि उनकी पार्टी की विधानसभा चुनाव में जो सीट थी उस पर वह उपचुनाव भी लड़ेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा बहुत अच्छे से गठबंधन धर्म निभाना जानती है. वह जो कहती है, वही करती है. इससे अच्छा गठबंधन धर्म कोई नहीं निभा सकता.

4

उन्होंने कहा कि गठबंधन के सभी साथी पूरी ताकत से चुनाव अभियान में जुटे हैं. इस चुनाव में एनडीए पूरी तरह से विजय हासिल करेगा. सहयोगियों को सीट देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह शीर्ष नेतृत्व तय करेगा.

5

रालोद के प्रवक्ता अनिल दुबे का कहना है कि उपचुनाव को लेकर पार्टी की पूरी तैयारी है. जो पार्टी की पुरानी सीट है उस पर चुनाव लड़ेंगे. शेष पर राष्ट्रीय नेतृत्व आपस में बात करेंगे.

6

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अशोक यादव ने कहा कि पार्टी का गठबंधन कांग्रेस के साथ है और आगे भी रहेगा. रही बात चुनाव की, तो सीट बंटवारे पर निर्णय उच्च स्तर पर होगा.

7

उन्होंने कहा कि सीटों का निर्णय भी हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ही करेंगे. सपा निश्चित तौर पर उपचुनाव की तैयारी तेज किए हुए है. हमारे गठबंधन को हर सीट पर सफलता मिलेगी.

8

कांग्रेस के प्रवक्ता अंशू अवस्थी का कहना है कि उपचुनाव में कांग्रेस और सपा साथ मिलकर भाजपा के खिलाफ लड़ेंगे.

9

उन्होंने कहा कि सीटों को लेकर शीर्ष स्तर पर दोनों पार्टियों के नेताओं की बातचीत चल रही है. लोकसभा की तरह उपचुनाव में 'इंडिया' ब्लॉक भाजपा को हराने जा रहा है.

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • संजय निषाद और जयंत चौधरी की मांग पूरी करेगी बीजेपी! उपचुनाव की आहट के बीच NDA में फंसा पेंच?
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2026.ABP Network Private Limited. All rights reserved.