मैनपुरी उपचुनाव से पहले अखिलेश के साथ दिखा पूरा यादव कुनबा, तस्वीर में परिवार के साथ दिखे शिवपाल के बेटे आदित्य यादव
UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी उपचुनाव से पहले मुलायम सिंह यादव के परिवार के एकजुटता को लेकर काफी चर्चा चल रही है.
मैनपुरी उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है.
डिंपल यादव सोमवार को मैनपुरी में नामांकन भी करेंगी. लेकिन अभी तक शिवपाल सिंह यादव ने अपना पत्ता साफ नहीं किया है.
लेकिन इससे पहले रविवार को कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसकी काफी चर्चा हो रही है.
दरअसल, ये तस्वीरें तेज प्रताप सिंह यादव के पिता रणधीर सिंह यादव की 20वीं पुण्यतिथि थी.
रणधीर सिंह यादव की पुण्यतिथि पर सैफई में शांति हवन का आयोजन किया गया.
शांति हवन के दौरान फिर से पूरा यादव कुनबा एक साथ दिखा. जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं.
शांति हवन में शामिल होने के लिए धर्मेंद्र यादव पहले ही सैफई पहुंच गए थे. जबकि अखिलेश यादव रविवार को पहुंचे.
हालांकि शिवपाल सिंह यादव इस शांति हवन में नहीं पहुंचे थे, वे गाजियाबाद में एक कार्यक्रम में गए हुए थे.
लेकिन सैफई में इस कार्यक्रम में शिवपाल सिंह यादव के बेटे और प्रसपा के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव पहुंचे.
धर्मेंद्र यादव, अखिलेश यादव, तेज प्रताप सिंह यादव के साथ आदित्य यादव की तस्वीरें भी सामने आई.
राजनीतिक जानकारों की माने तो मैनपुरी उपचुनाव से पहले आदित्य यादव का सैफई आना कुनबे के लिए राहत भरी बात है.