UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड के एग्जाम आज से शुरू, परीक्षा केन्द्रों पर फूलों से हुआ छात्रों का स्वागत, देखिए तस्वीरें
UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं क्लास की परीक्षाएं आज यानी 24 मार्च से शुरू हो गई हैं. कोरोना की वजह से दो साल के अंतराल के बाद इस बार बोर्ड की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में कराई जा रही है. सुबह से ही बच्चों का परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचना शुरू हो गया.
यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए प्रशासन की ओर से पूरी तैयारियां की गई हैं. प्रयागराज में परीक्षा देने आए छात्रों का परीक्षा केन्द्र पर फूलों से स्वागत किया गया.
दो साल बाद परीक्षा देने लौटे छात्र इस दौरान काफी खुश नजर आए. यूपी बोर्ड ने इस बार दो शिफ्ट में परीक्षाएं कराने का फैसला लिया हैं. पहली शिफ्ट की शुरुआत सुबह 8 बजे से 11.15 बजे तक होगी. दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे तक परीक्षा होगी.
यूपी बोर्ड ने परीक्षा केन्द्रों पर नकल रोकने के भी विशेष प्रबंध किए हैं. सभी परीक्षा केन्द्रों पर वॉयस रिकॉर्डिंग वाले सीसीटीवी लगाए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों को ऑनलाइन कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है. डीआईओएस ऑफिस में बनाए गए है जो कंट्रोल रूम को सीधे राज्य स्तर के कंट्रोल रूम जोड़ते हैं.
इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि सभी परीक्षार्थी पूर्ण एकाग्रता के साथ बिना किसी तनाव के परीक्षा में सम्मिलित हों. आपका परिश्रम अवश्य फलीभूत होगा व निश्चित ही सुखद परिणाम प्राप्त होंगे. मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं