मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी के वलीमे में शामिल हुए दिग्गज नेता, देखें 10 तस्वीरें
मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी के निकाह का वलीमा 17 नवंबर को संपन्न हुई. इस शादी में AIMIM चीफ ओवैसी से लेकर सपा सांसद धर्मेंद्र यादव तक पहुंचे.
वलीमे में बिहार स्थित रघुनाथपुर से नवनिर्वाचित विधायक ओसामा शहाब भी पहुंचे थे.
इसके अलावा कानपुर स्थित सीसामऊ से पूर्व विधायक इरफान सोलंकी, जौनपुर स्थित मछलीशहर से सांसद प्रिया सरोज ने भी शिरकत की.
वलीमे में चर्चा का केंद्र एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी बने रहे. बीते दिनों उमर के ताऊ और गाजीपुर सासंद अफजाल अंसारी ने उनके खिलाफ सियासी बयान दिया था.
वलीमे में मेहमानों के स्वागत का जिम्मा अंसारी परिवार ने संभाल रखा था. सपा की ओर से भी तमाम बड़े नेता और सांसद वलीमे में पहुंचे हुए थे.
वलीमे में अपने पिता मुख्तार और मां अफ्शां की मौजूदगी दर्ज कराने के लिए उनकी तस्वीर लगाई गई थी. वलीमे की रस्में उमर की भाभी ने निभाईं.
इरफान सोलंकी ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- मरहूम मुख़्तार अंसारी साहब के छोटे बेटे उमर अंसारी के वलीमे में शरीक हुआ और जोड़ें को शादी की मुबारकबाद दी.
अब्बास अंसारी ने लिखा कि छोटे भाई उमर को निक़ाह की बहुत मुबारक़बाद। अल्लाह आप दोनों को हमेशा ख़ुश और आबाद रखे.
मछली शहर से सांसद प्रिया सरोज ने लिखा कि 17 नवंबर को दिल्ली में हुए उमर अंसारी जी के वेडिंग रिसेप्शन में शामिल हुई. उमर अंसारी जी और फ़ातिमा जी को तहे दिल से हार्दिक शुभकामनाएँ.