✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

वाराणसी में शहीदों की याद में दशाश्वमेध घाट पर जले आकाशदीप, देखें आयोजन की तस्वीरें

निशांत चतुर्वेदी, वाराणसी   |  19 Oct 2024 08:15 AM (IST)
1

वाराणसी को मान्यताओं और परंपराओं का शहर कहा जाता है. यहां के गंगा घाटों पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन लोगों को अपनी विरासत से जोड़े रखते हैं.

2

इसी क्रम में 18 अक्टूबर को काशी के दशास्वमेध घाट पर आकाशदीप जलाए गए. इसका प्रमुख उद्देश्य 1999 कारगिल युद्ध में विजयी प्राप्त करने के दौरान शहीद हुए भारतीय जवानों को याद करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करना रहा.

3

पिछले 25 वर्षों से यह आयोजन वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि की तरफ से आयोजित किया जा रहा है. इस बार 18 अक्टूबर को शहीद जवानों को याद करते हुए आकाशदीप कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जो 15 नवंबर तक चलेगा.

4

इस मौके पर वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी, सेना के जवान और अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी के साथ-साथ बड़ी संख्या में घाट पर श्रद्धालु भी मौजूद रहे. सभी ने नम आंखों से शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

5

वहीं इस कार्यक्रम को लेकर एनडीआरएफ के डीआईजी मनोज कुमार पांडेय ने कहा यह कार्यक्रम समाज और शहीदों (सशस्त्र बल कर्मियों) के बीच सेतु का काम करता है.

6

उन्होंने कहा कि यह उन माताओं और बहनों के लिए सांत्वना और आभार है जिनके बेटों ने देश की सीमा, एकता और अखंडता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है. हम काशी में हैं जो हमेशा एक कदम आगे रहती है और दूसरों को प्रेरित करती है.

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • वाराणसी में शहीदों की याद में दशाश्वमेध घाट पर जले आकाशदीप, देखें आयोजन की तस्वीरें
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.