2 महीने पहले हुई थी शादी, जन्मदिन मनाने पहलगाम गया था जोड़ा, आतंकियों ने मैगी खा रहे शुभम को उतारा मौत के घाट
पहलगाम हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी जो अपने परिवार के साथ 17 अप्रैल को जम्मू कश्मीर घूमने गए थे, उन्हें आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
उनके साथ परिवार के 11 सदस्य थे, इन्हीं सदस्यों में से किसी एक ने होटल के कमरे में ताश खेलने वाली शुभम की वीडियो वायरल की है.
कानपुर के शुभम द्विवेदी ने इसी साल 12 फरवरी को सान्या के साथ शादी की थी.
शुभम अपने परिवार के साथ 17 अप्रैल को जम्मू कश्मीर घूमने गए थे. 23 अप्रैल को उनकी कानपुर वापसी थी, लेकिन एक दिन पहले ही आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी. शुभम की पत्नी ने कहा- मैगी खा रहे थे, तभी आतंकियों ने पास आकर शुभम को मार दी गोली.
शुभम के परिवार ने कश्मीर यात्रा के दौरान 18 अप्रैल को शुभम के जीजा का जन्मदिन मनाया था. पूरा परिवार खुश नजर आ रहा था.
शुभम और सान्या की शादी को अभी कुछ महीने ही बीते थे कि आतंकियों ने सान्या के पति शुभम की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी.
शुभम की मौत के बाद से परिवार काफी दुखी है. शुभम की मौत पर चाचा मनोज द्विवेदी ने सरकार पर सवाल उठाए हैं.
उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शुभम की मौत पर उनके परिजनों को सांत्वना देने के लिए शुभम के घर पहुंचे.