नेताजी को श्रद्धांजलि देने शत्रुघ्न सिन्हा भी पहुंचे सैफई, नन्हें बच्चों के साथ नजर आए अखिलेश यादव
मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद से ही उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए अब भी लोग सैफई पहुंचे रहे हैं. इस दौरान मंगलवार को टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा सैफई पहुंचे.
बॉलीवुड अभिनेता और टीएमसी सांसद ने यहां मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी. वहां नेताजी को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी तस्वीरें भी सामने आई है.
इसके अलावा पूर्व मंत्री और सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य भी सैफई पहुंचे, जहां उन्होंने नेताजी को श्रद्धांजलि दी. उनकी अखिलेश यादव के साथ तस्वीरें भी सामने आई हैं.
इसके अलावा कुछ महिलाएं और नन्हें बच्चे भी सपा प्रमुख के आवास पर पहुंचे. उनकी भी नेताजी को श्रद्धांजलि देते हुए तस्वीरें सामने आई हैं.
वहीं अखिलेश यादव और राम गोपाल यादव के साथ बैठे कुछ लोगों की तस्वीरें भी सामने आई. इन तस्वीरों में एक बच्चा दिखाई दे रहा है.
इन तस्वीरों में बैठा हुआ दिख रहा बच्चा वहां पर मोबाइल चलाते हुए नजर आ रहा है. जबकि कुछ लोग अखिलेश यादव को नेताजी की एक तस्वीर देते हुए भी नजर आ रहे हैं.