Shafiqur Rahman Barq Death: सुपुर्द-ए-खाक हुए शफीकुर्रहमान बर्क, हजारों की भीड़ ने कहा अलविदा, पहुंचे सभी पार्टियों के नेता
सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क को बुधवार को सुपुर्द-ए-कर दिया गया है.
इस दौरान उनके अंतिम दर्शन के लिए बड़ी तादाद में भीड़ उमड़ पड़ी.
शफीकुर्रहमान बर्क को गुर्दे में तकलीफ होने की वजह से उनका मुरादाबाद अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.
निधन के बाद शफीकुर्रहमान बर्क के शव को संभल दीपा सराय स्थित आवास पर अंतिम दर्शन के लिए लाया गया.
उनके आवास पर शफीकुर्रहमान बर्क का अंतिम दर्शन करने के लिए नेता, जनप्रतिनिध सहित हजारों की तादाद में उमड़ पड़े.
शफीकुर्रहमान बर्क के निधन पर अमरोहा सांसद दानिश अली ने अंतिम यात्रा शामिल होने पहुंचे.
दानिश अली ने कहा कि उनके आख़िरी दीदार किए और उन्हें ख़िराज-ए-अक़ीदत पेश की.
सांसद ने कहा कि बर्क़ साहब का पाक-साफ़ राजनीतिक जीवन नई नस्ल के नेताओं को हमेशा यह सबक़ देता रहेगा कि ईमानदारी से सियासत करना ज़्यादा मुश्किल काम नहीं है.
समाजवादी पार्टी डॉ. बर्क को सपा संभल सीट से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित कर चुकी थी.