✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

संभल की शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान क्या-क्या मिला? हुआ खुलासा, देखिए तस्वीरों में

शिवांक मिश्रा   |  02 Jan 2025 05:25 PM (IST)
1

सर्वे में पूर्वी ओर पर मौजूद मुख्य द्वार पर बने 4 स्तंभों के से 2 स्तंभों पर फूल के निशान मिले हैं.

2

सूत्रों के मुताबिक इन्हें कमल के फूल का निशान बताया गया है. जबकि इन फूलों के नीचे बनी आकृति को पल्लव की आकृति बताया जा रहा है.

3

इसके साथ ही आसपास के दो अन्य स्तंभों पर बनी आकृति को द्वारपाल शैली का मिलने की बात कही जा रही है. मूल इमारत के मौजूद 2 आलो पर बनी आकृति को घंटी का निशान बताया जा रहा है.

4

सर्वे में बरगद का पेड़ भी मिला है जिस पर कालिख लगी है. इसके आधार पर कहा जा रहा है कि यह कालिख दिए जलाने की वजह से है और हिंदू धर्म में वट वृक्ष यानि बरगद के पेड़ की पूजा का रिवाज है.

5

मुख्य परिसर में एक सुनहरी रंग की आकृति है जिस पर सूत्रों के मुताबिक सर्वे के दौरान दावा किया गया है कि ये आकृति आदिशेष या फिर शेषनाग से मिलती जुलती है.

6

इसके अलावा मुख्य परिसर के मुख्य गुंबद के नीचे के जंजीर लटकी मिली है जिसे लेकर सर्वे के दौरान दावा किया गया कि ये जंजीर प्राचीन मंदिर की है, जिस पर घंटी मौजूद थी.

7

इमारत के कुछ हिस्से पर सर्वे के दौरान छेड़छाड़ का भी दावा किया गया है. दावा किया गया कि मुख्य परिसर के बाहर के खंभे से आकृति रगड़ कर मिटाई गई है.

8

साथ ही बाहर मौजूद कुएं को लेकर सर्वे के दौरान दावा किया है कि यह प्राचीन कुआं है जहां पहले हिंदू पूजा करते थे. सूत्रों की माने तो इस तथ्य पर सभी पक्षों ने सहमति दी थी.

9

भीतरी कक्ष में एक शिलालेख भी मिला था जिसमें दावा किया गया कि इसका निर्माण बाबर के आदेश पर हुआ है.

10

इसके अलावा नीले रंग का आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया का एक शिलालेख भी मौजूद होने का दावा किया गया है.

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • संभल की शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान क्या-क्या मिला? हुआ खुलासा, देखिए तस्वीरों में
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.