फिरोजाबाद जा रहे अनुज चौधरी ने ये दो तोहफे लेने से कर दिया इनकार, संभल में हो रही इस कदम की चर्चा
उत्तर प्रदेश के संभल के चर्चित ASP अनुज चौधरी का तबादला फिरोजाबाद हो गया है. उनका प्रमोशन होकर फिरोजाबाद में ASP ग्रामीण के पद पर ट्रांसफर हुआ है.
संभल में 19 सितंबर, शुक्रवार को उनकी विदाई के मौके पर सैकड़ों लोगों और पुलिसकर्मियों और भाजपा नेताओं ने उन्हें विदा किया.
अनुज चौधरी की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके चाहने वाले और पुलिसकर्मी उनकी विदाई को एक यादगार पल बनाना चाहते थे.
लोगों ने उनके लिए एक सजी-धजी घोड़ा-बग्गी का इंतजाम किया था, ताकि वह उस पर बैठकर एक राजा की तरह विदा हो सकें. लेकिन जब लोगों ने उनसे बग्गी पर बैठने का आग्रह किया, तो उन्होंने इनकार कर दिया. वह पैदल ही अपनी कार की ओर चले गए.
इस बारे में लोगों ने बताया कि वे अनुज चौधरी को एक राजा की तरह विदा करना चाहते थे, लेकिन उनका बड़प्पन था कि उन्होंने बग्गी पर बैठने से इंकार कर दिया.
विदाई समारोह के दौरान मंच पर दो युवक अनुज चौधरी को नोटों का हार पहनाना चाहते थे. लेकिन अनुज चौधरी ने हार लेने से मना कर दिया और वह हार उन्हीं युवकों के गले में डाल दिया.
मालूम हो कि होली पर मुस्लिम समाज को लेकर दिए गए अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में आए अनुज चौधरी लगभग 21 महीने तक संभल में तैनात रहे.