✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

संभल में महादेव के बाद अब बांके बिहारी, खुली कईं कड़ियां,सामने आईं ये Exclusive तस्वीरें

एबीपी यूपी डेस्क   |  23 Dec 2024 11:23 AM (IST)
1

संभल में महादेव के मंदिर के बाद अब बांके बिहारी का मंदिर मिला है. दरासल कल खुदाई के दौरान एक प्राचीन बावड़ी मिली थी.

2

इस खुदाई में प्राचीन इमारत के कमरे का ढांचे के साथ तहखाना भी मिला है. इसके साथ ही मंदिर के आसपास का अतिक्रमण भी हटाया जा रहा है.

3

चंदौसी के बांके बिहारी मंदिर में साल 2010 अराजक तत्वों ने मंदिर में तोड़फोड़ की थी. वही ये प्राचीन मंदिर 150 वर्ष पुराना बताया जा रहा है.

4

दरासल मुस्लिम बहुल इलाके लक्ष्मण गंज के में खंडहर हो चुके प्राचीन बांके बिहारी मंदिर मिलने के बाद एक खाली स्थान में बावड़ी मिली है. बावड़ी में रविवार को 5 फीट तक की खुदाई की गई थी. खुदाई के दौरान बावड़ी से कई प्राचीन वस्तुएं मिले थे.

5

हिंदू संगठन ने मंदिर के सौंदर्यीकरण की मांग की है. इसके साथ ही प्रशासन से अतिक्रमण हटाने की भी मांग की है.

6

संभल के लक्ष्मणगंज में स्थित प्राचीन बांके बिहारी मंदिर में साल 2010 में विशेष धर्म के लोगों द्वारा तोड़फोड़ की गई थी. तोड़फोड़ के निशान 14 साल बाद भी साफ-साफ देखे जा सकते हैं. हिंदू संगठन ने बताया की मंदिर में गौरी पट्टा है, लेकिन उस पर स्थापित शिवलिंग गायब है. 

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • संभल में महादेव के बाद अब बांके बिहारी, खुली कईं कड़ियां,सामने आईं ये Exclusive तस्वीरें
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.