✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

यूपी में 2024 के लिए भरी हुंकार, अखिलेश के साथ कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह, तस्वीरों में देखें सपा की PDA यात्रा के रंग

एबीपी लाइव   |  30 Oct 2023 05:37 PM (IST)
1

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी के ‘पीडीए’ (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) में अगड़े और आदिवासी सहित हर कोई शामिल है.

2

लखनऊ में पीडीए यात्रा में हिस्सा ले रहे यादव ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “पीडीए में हर कोई शामिल है. चाहे वह अगड़ा हो या आदिवासी, पीडीए में सभी को शामिल किया गया है जिनके अधिकारों के लिए हमारी पार्टी संघर्ष कर रही है.”

3

उन्होंने कहा कि सपा के युवा कार्यकर्ता पिछले कुछ दिनों से राज्य में पार्टी की पीडीए यात्रा निकाल रहे हैं जिसमें 5,000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह यात्रा लखनऊ पहुंची है जहां वह इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं.

4

अखिलेश यादव ने कहा कि इस यात्रा में सामाजिक न्याय, जाति आधारित जनगणना और लोगों के सम्मान तथा अधिकार से जुड़े मुद्दे उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा ‘‘यह यात्रा देश को बांटने की साजिश रच रही ताकतों से, इस देश को बचाने के लिए है.’’

5

उन्होंने कहा कि यह यात्रा 22 नवंबर को सैफई में संपन्न होगी. उन्होंने कहा कि सपा की ऐसी यात्राएं और शिविर जारी रहेंगे क्योंकि “देश का रास्ता यूपी से ही निकलता है.” अखिलेश यादव ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के संदर्भ में यह बात कही.

6

पीडीए के बारे में उन्होंने आगे कहा कि जिन्होंने स्टेडियम बनाया, वे अगड़े हैं और जो (भाजपा नेता) वहां फोटो खिंचाने जाते हैं वे पिछड़े हैं.

7

अखिलेश ने योगी सरकार की आलोचना करते हुए दावा किया कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है, डेंगू तेजी से फैल रहा है और कुछ गांवों में 20 लोगों की मौत की खबरें आई हैं लेकिन राज्य सरकार सो रही है.

8

उन्होंने कहा कि एक सांसद का बेटा इलाज की कमी से यहां पीजीआई में मर गया. उन्होंने कहा ‘‘सरकार स्वास्थ्य पर पर्याप्त बजट खर्च नहीं कर रही है.’’

9

अखिलेश ने आरोप लगाया कि भाजपा केवल षड़यंत्र करती है और ‘‘आपके (मीडिया के) जरिए अफवाहें फैलाती है. इसके पास दिखाने के लिए नया कुछ नहीं है.’’

10

आंध्र प्रदेश ट्रेन दुर्घटना पर उन्होंने कहा कि बार बार इस तरह की ट्रेन दुर्घटनाएं सरकार के संभावित जोखिम के बारे में अलर्ट करने वाली प्रौद्योगिकी होने के दावे की असलियत बताती हैं. उन्होंने कहा ‘‘यह किस तरह का कवच है.’’

11

अखिलेश यादव इस यात्रा में हिस्सा लेंगे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जनेश्वर मिश्र पार्क तक साइकिल चलाएंगे.

12

अखिलेश यादव ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं इस समाजवादी PDA यात्रा से जो संदेश देने का काम किया सामाजिक न्याय का, जातीय जनगणना का वो जनता तक पहुंचेगा. सामाजिक और आर्थिक रूप से जो खाई पैदा हुई है उसको बराबर करने का काम समाजवादी विचारधारा से होगा.

13

सपा नेता ने कहा कि मैं तो दावा कर सकता हूं यात्रा जहां से चलकर जहां समाप्त की है, एक भी काम भारतीय जनता पार्टी का नहीं दिखाई दे रहा है. समाजवादी PDA यात्रा के माध्यम से हम लोगों ने जनता में एक बार फिर संदेश पहुंचाने की कोशिश की है कि ये तमाम वही काम है जो जनता के आज भी काम आ रहे हैं.

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • यूपी में 2024 के लिए भरी हुंकार, अखिलेश के साथ कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह, तस्वीरों में देखें सपा की PDA यात्रा के रंग
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.