Ravidas Jayanti 2022: संत गुरु रविदास की जन्म स्थली पर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने टेका मत्था, पंजाब विजय का मांगा आशीर्वाद
यूपी और पंजाब विधानसभा चुनाव के बीच संत गुरु रविदास जयंती पर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. सोमवार सुबह साढ़े तीन बजे पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी वाराणसी स्थित संत गुरु रविदास की जन्म स्थली पर पहुंचे गये थे.
संत गुरु रविदास जयंती पर वाराणसी पहुंचे सीएम चन्नी ने बाबा के दर पर मत्था टेका और संत निरंजन दास से आशीर्वाद लिया. इसके साथ ही संत रविदास की जयंती पर लोगों को बधाई दी.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने ट्वीट किया, श्री गुरु रविदास जयंती के अवसर पर वाराणसी में संत शिरोमणि गुरु रविदास जन्म स्थान मंदिर में माथा टेका. आइए हम प्रेम, करुणा, आपसी सहिष्णुता और मानव जाति की एकता की उनकी शिक्षाओं को आत्मसात करें.
सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने मंदिर में दर्शन करने और कीर्तन सुनने के बाद पैदल भ्रमण कर रैदासियों का हालचाल जाना. पंजाब के सीएम को मिलने के लिए रैदासी खासा उत्साहित भी दिखे.