Ravidas Jayanti 2022: रविदास जयंती पर वाराणसी के मंदिर पहुंचे Priyanka Gandhi और Rahul Gandhi, पंगत में बैठकर खाया लंगर
Priyanka Gandhi and Rahul Gandhi At Sant Ravidas Mandir: देश में आज संत गुरु रविदास जी की जयंती (Sant Ravidas Jayanti) मनाई जा रही है. इस खास दिन पर और यूपी में चुनाव के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा आज प्रदेस के वाराणसी में रविदास मंदिर पहुंचे. यहां भाई-बहन की जोड़ी ने अपने हाथों से 'लंगर (सामुदायिक रसोई)' परोसा.
इस दौरान सलवार-कमीज पहनें प्रियंका गांधी और सफेद कुर्ता पहने राहुल गांधी पंगत में बैठे लोगों की सेवा करते दिखे.
गांधी ने ट्विटर पर संत गुरु रविदास का एक दोहा साझा किया और कहा, संत गुरु रविदास को सलाम.
भाई-बहन की जोड़ी ने पात में बैठकर लंगर का प्रसाद भी ग्रहण किया, वहीं राहुल गांधी ने ट्विटर पर लंगर की वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'स्नेह का लंगर'
बता दें कि चुनावी माहौल के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और राहुल गांधी आज संत रविदास की जयंती पर आयोजित भव्य समागम में हिस्सा लेने के लिए काशी के क्षीर गोवर्धन मंदिर में स्थित रविदास मंदिर में पहुंचे थे.