Holi 2022: प्रयागराज के बाजारों में छाए पीएम मोदी के मुखौटे, बने बच्चों की पहली पसंद, देखिए तस्वीरें
Holi 2022: देश में इस वक्त रंगों के त्योहार होली (Holi) की धूम मची हुई है. वहीं यूपी के प्रयागराज (Prayagraj) के बाजार रंगो और पिचकारियों से सजे हुए नजर आ रहे हैं.लेकिन इन सभी के बीच पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के मुखौटे सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए है. चुनावों मे जीत हासिल करने के बाद बाजारों में भी मोदी-योगी ब्रांड की डिमांड बढ़ गई है. बाजार में बिक रही पीएम मोदी के मुखौटे बच्चों की पहली पसंद बन गए है. देखिए ये तस्वीरें...
होली का त्योहार नज़दीक आते ही बाज़ार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुखौटे की मांग बढ़ने लग गई है.
होली पर इस बार बाजार में पीएम मोदी के मुखौटा खूब बिक रहे हैं.
प्रयागराज में एक दुकानदार ने बताया कि इस बार होली पर लोग योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी का मुखौटा ज़्यादा मांग रहे हैं और दुकानदारी पहले से अच्छी चल रही है.
बता दें कि बच्चों के साथ बड़े भी इन मुखौटों को खरीद रहे हैं. इसके अलावा कार्टून करेक्टर वाली पिचकारियों में छोटा भीम, डोरेमॉन पिचकारी की भी डिमांड बच्चे कर रहे हैं.