मुलायम सिंह यादव के निधन पर पीएम मोदी ने शेयर की भावुक करने वाली तस्वीरें, कही ये बात
Mulayam Singh Yadav Death: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का आज गुरुग्राम (Gurugram) के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में निधन हो गया हैं. दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी काफी भावुक नजर आए. पीएम मोदी ने मुलायम सिंह यादव के साथ अपनी कई पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलायम सिंह यादव के साथ अपनी कई पुरानी तस्वीरें शेयर की है जिनमें वो उनसे बातें करते हुए नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को देखकर ये कहा जा सकता है कि भले ही दोनों नेता अलग-अलग विचारधारा की पार्टियों से संबंध रखते हों लेकिन उनके बीच बेहद अच्छा तालमेल रहा है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुलायम सिंह यादव के साथ पुरानी तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है कि, मुलायम सिंह यादव जी एक विलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे. उन्हें एक विनम्र और जमीन से जुड़े नेता के रूप में व्यापक रूप से सराहा गया, जो लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील थे. उन्होंने लोगों की सेवा की और लोकनायक जेपी और डॉ लोहिया के आदर्शों के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया.
पीएम मोदी ने लिखा कि मुलायम सिंह यादव जी ने यूपी और राष्ट्रीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई. इमरजेंसी के दौरान वो लोकतंत्र के एक प्रमुख सैनिक थे. उन्होंने रक्षामंत्री के तौर पर मजबूत भारत के लिए काम किया और हमेशा राष्ट्रहित को आगे बढ़ाने पर जोर देते थे.
पीएम मोदी ने उस वक्त की भी तस्वीरें शेयर की जब वो गुजरात से मुख्यमंत्री और मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हुआ करते थे. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब हमने अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रूप में काम किया, तब मुलायम सिंह यादव जी के साथ मेरी कई बातचीत हुई और हमारी घनिष्ठता जारी रही.
पीएम मोदी ने उस वक्त का जिक्र करते हुए कहा कि मैं हमेशा उनके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक था. उनका निधन मुझे पीड़ा देता है. उनके परिवार और लाखों समर्थकों के प्रति संवेदना. शांति
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुलायम सिंह की इस तस्वीर में उनके बेटे और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी नजर आ रहे हैं. मुलायम सिंह इस तस्वीर में पीएम मोदी का फूलों के गुलदस्ते से स्वागत करते दिख रहे हैं.
मुलायम सिंह यादव को 22 अगस्त को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तबीयत बिगड़ने पर एक अक्टूबर को आईसीयू में भर्ती किया गया था, तभी से उनकी हालत लगातार नाजुक बनी हुई थी.
मुलायम सिंह यादव वर्तमान में यूपी की मैनपुरी सीट से लोकसभा सांसद थे. वो तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री रहे और एक बार देश के रक्षामंत्री भी रह चुके हैं. उनका राजनीतिक करियर बेहद शानदार रहा है. वो 8 बार विधायक और 7 बार लोकसभा सांसद रहे हैं.