✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

Bundelkhand Expressway: बुंदेलखंड को आज मिलेगी सौगात, जानें किन जगहों से गुजरेगा एक्सप्रेस वे और क्या है खासियत

ABP Live   |  16 Jul 2022 10:50 AM (IST)
1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड का दौरा करेंगे. इस दौरान वह सुबह लगभग 11:30 बजे जालौन जिले की उरई तहसील के कैथेरी गांव में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे.

2

प्रधानमंत्री द्वारा 29 फरवरी, 2020 को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया था. इस एक्सप्रेस-वे का काम 28 महीने के भीतर पूरा कर लिया गया है. जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा.

3

शुक्रवार को पीएम मोदी कहा कि कल 16 जुलाई बुंदेलखंड क्षेत्र की मेरे बहनों और भाइयों के लिए एक विशेष दिन है. जालौन जिले में एक कार्यक्रम में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया जाएगा. यह परियोजना स्थानीय अर्थव्यवस्था और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगी.

4

पीएम ने कहा कि अत्याधुनिक बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे 7 जिलों से होकर गुजरता है. इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को काफी फायदा होगा. इस क्षेत्र में महान औद्योगिक विकास होगा और इससे स्थानीय युवाओं के लिए अधिक अवसर आएंगे.

5

कुल 296 किलोमीटर लंबे इस चार लेन वाले एक्सप्रेस-वे का निर्माण उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) के द्वारा लगभग 14,850 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. इस एक्सप्रेस-वे की खासियत रहा है कि इसे आगे चलकर छह लेन तक भी विस्तारित किया जा सकता है.

6

यह एक्सप्रेस-वे चित्रकूट जिले में भरतकूप के पास गोंडा गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग-35 से लेकर इटावा जिले के कुदरैल गांव तक बनाया गया है. जो आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के साथ मिल जाता है.

7

बता दें कि यह एक्सप्रेस-वे सात जिलों से होकर गुजरता है. जिसमें चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा जिले हैं.

8

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा जालौन में बुंदेलखंड वासियों की आकांक्षाओं को नई ऊंचाई प्रदान करता बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे राष्ट्र को समर्पित होगा. समग्र विकास के नए आयाम स्थापित करता यह एक्सप्रेस-वे 'नए उत्तर प्रदेश के नए बुंदेलखंड' का प्रगति द्वार है.

9

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह एक्सप्रेस-वे 'नए भारत के नए उत्तर प्रदेश' में समृद्ध बुंदेलखंड के सामाजिक और आर्थिक विकास की ऐतिहासिक गति का कारक बनेगा.

10

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बुंदेलखंड के लिए पारस पत्थर साबित होगा.

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • Bundelkhand Expressway: बुंदेलखंड को आज मिलेगी सौगात, जानें किन जगहों से गुजरेगा एक्सप्रेस वे और क्या है खासियत
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.