In Pics: NDA की बैठक में ओम प्रकाश राजभर, अनुप्रिया पटेल और संजय निषाद का दिखा खास अंदाज, इन नेताओं के साथ आए नजर
विपक्षी दलों की एकजुटता को जवाब देने के लिए मंगलवार को दिल्ली में एनडीए की बैठक भी बुलाई गई. इस बैठक में 38 दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया और अपनी एकजुटता को दिखाया.
यूपी एनडीए के तीन सहयोगी अपना दल एस, निषाद पार्टी और सुभासपा के ओम प्रकाश राजभर भी शामिल हुए.
बैठक में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल एनडीए के नए सहयोगी बने अजित पवार के साथ दिखाई दी, दोनों नेताओं ने हाथ जोड़कर एक दूसरे का अभिवादन किया.
यूपी में बीजेपी का निषाद पार्टी के साथ भी गठबंधन है, निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद पीएम मोदी के साथ दिखे.
संजय निषाद ने एनडीए की बैठक को लेकर कहा कि हम एक साथ सीट के लिए नहीं बल्कि जीत के लिए आएं हैं.
बैठक में ओम प्रकाश राजभर गृहमंत्री अमित शाह के साथ दिखाई दिए. अमित शाह ने हाथ मिलाकर उनका बैठक में स्वागत किया.
ओम प्रकाश राजभर ने एनडीए बैठक के दौरान पीएम मोदी के साथ अपनी तस्वीर शेयर की और कहा कि उनके साथ मुलाकातआत्मीय रही.