वाराणसी पहुंचे ओलंपियन ललित उपाध्याय का हुआ भव्य स्वागत, काशी विश्वनाथ में की पूजा-अर्चना
पेरिस ओलंपिक में इस बार भारतीय हॉकी टीम ने ब्रांज़ मेडल जीता. भारतीय हॉकी टीम में शामिल स्ट्राइकर ललित उपाध्याय आज अपने गृह जनपद वाराणसी पहुंचें.
इस दौरान वाराणसी एयरपोर्ट से लेकर काशी विश्वनाथ धाम तक उनका जगह-जगह स्वागत किया गया.
बता दें कि इस कांस्य पदक विजेता टीम के साथ ही पिछले ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता टीम का भी हिस्सा थे.उन्होंने भी अपने करियर की शुरुआत मेघबरन सिंह स्टेडियम से की थी.
रास्ते में स्कूली बच्चे ललित उपाध्याय के स्वागत के लिए तिरंगा लेकर खड़े थे. इस दौरान वह एयरपोर्ट से सीधा बाबा काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे, जहाँ उन्होंने अपने समर्थकों, पिता और कोच के साथ बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन किया.
इस दौरान उनके हाथ में ब्रॉन्ज मेडल भी था , जिसको उन्होंने बाबा विश्वनाथ को समर्पित किया. ललित ने दर्शन के बाद हर हर महादेव का उद्घोष किया.
इसके अलावा ललित उपाध्याय ने स्वागत के लिए सभी काशी वालों का विशेष आभार जताया. हॉकी खिलाड़ी ललित का उनके आवास पर भी स्वागत के लिए विशेष तैयारी की गई है.