Nag Panchami 2022 : नाग पंचमी पर प्रयागराज के इस मंदिर में करें दर्शन, दूर होगा कालसर्प दोष
Nag Panchami Sawan 2022: पूरे देश में आज नाग पंचमी (Nag Panchami) का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन पर हिंदू धर्म में नागों की पूजा की जाती है. यूं तो देश में कई नाग देवताओं के प्रसिद्ध मंदिर हैं लेकिन प्रयागराज में दारागंज (Daraganj) के नागवासुकि मंदिर (Nagvasuki Temple) की महिमा सबसे निराली है. यहां पर नाग पंचमी के दिन भक्तों का तांता लगा रहता है. चलिए बताते हैं आपको मंदिर से जुड़ी कुछ रोचक बातें......
नागवासुकि मंदिर में सावन और नागपंचमी के देश के कोने-कोने से श्रद्धालु माथा टेकने के लिए पहुंचते हैं. इस दिन प्रयागराज में विशेष मेला भी लगाया जाता है. जिसकी परंपरा महाराष्ट्र के पैष्ण तीर्थ से जुड़ी हुई है, जो नासिक की तरह गोदावरी के तट पर स्थित है.
आपको बता दें कि ये विश्व का एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां नागवासुकि की आदमकद की प्रतिमा है. इसके साथ ही मंदिर के द्वार की देहली पर शंख बजाते हुए दो कीचक बने हुए हैं. इनके बीच में लक्ष्मी के प्रतीक कमल दो हाथियों के साथ बने हैं.
नागवासुकि मंदिर बहुत ही भव्य है. जहां नाग देवता को केंद्र में प्रतिष्ठित किया गया है. इसलिए ये मंदिर बाकी सभी से खास माना जाता है.
कहा जाता है कि इस भव्य मंदिर का निर्माण मराठा शासक श्रीधर भोंसले ने कराया था. वहीं, कुछ लोग इसका श्रेय राघोवा को भी देते हैं. मान्यताओं के अनुसार इस मंदिर में नाग पंचमी के दिन दर्शन औऱ पूजा करने से कालसर्प दोष दूर हो जाता है.