20 साल छोटी साधना गुप्ता को दिल दे बैठे थे Mulayam Singh, लाइमलाइट से रहती हैं दूर, जानिए सपा नेता की दूसरी पत्नी के बारे में
साल 2003 में मुलायम सिंह की पहली पत्नी और अखिलेश यादव की मां मालती देवी का निधन होगया था. जिसके बाद 23 मई साल 2003 में मुलायम सिंह ने साधना गुप्ता को अपनी पत्नी का दर्जा दिया था. साधना यादव सपा नेता 20 साल छोटी हैं.
साधना गुप्ता की मुलायम सिंह के साथ दूसरी शादी है उनकी पहली शादी 4 जूलाई साल 1986 मे फर्रूखाबाद के चंद्रप्रकाश गुप्ता के साथ हुई थी इसके एक साल बाद 7 जुलाई साल 1987 में उनके बेटे प्रतीक यादव का जन्म हुआ. हालांकि ये शादी ज्यादा दिन नहीं टिक सकी और दोनों अलग हो गए
चंद्रप्रकाश से अलग होने के बाद साधना तत्कालीन समाजवादी प्रमुख मुलायम सिंह के संपर्क में आई. ऐसा कहा जाता है कि दोनों कई दिनों तक एक दूसरे से मिलते रहे.
मीडिया खबरों के मुताबिक मुलायम सिंह की मां मूर्ति देवी बिमार रहा करती थीं. इसके कारण उन्हें अक्सर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ता था. इस दौरान मूर्ति देवी का ख्याल साधना गुप्ता ही रखती थी. एक बार सैफई मेडिकल कॉलेज में एक नर्स गलच इंजेक्शन लगाने जा रही थी तब उस वक्त साधना ने नर्स को रोक दिया था.
ऐसा कहा जाता है कि साल 1994 में प्रतीक यादव के स्कूल फॉर्म पर पिता का नाम एमएस यादव और पते में मुलायम सिंह के ऑफिस का पता दिया रहता था.