✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

साल 2016 में में हुई थी मुस्कान और सौरभ की शादी, सामने आईं Exclusive तस्वीर

बलराम पांडेय   |  23 Mar 2025 10:52 PM (IST)
1

उत्तर प्रदेश का मेरठ शहर सौरभ राजपूत हत्याकांड को लेकर पूरे देश में चर्चा में हैं.

2

सौरभ की पत्नी मुस्कान पर आरोप है कि उसने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी है.

3

सौरभ राजपूत हत्याकांड के बाद मुस्कान और सौरभ की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.

4

मुस्कान और सौरभ की शादी साल 2016 में हुई थी.

5

मुस्कान के माता-पिता ने कहा कि मैं बेटी के लव मैरिज में शामिल नहीं हुआ, क्योंकि मैं इस विवाह के खिलाफ था लेकिन सौरभ के परिजन इस शादी के पक्ष में थे.

6

मुस्कान के मां-बाप ने साहिल को सबसे बड़ा दुश्मन बताया है.

7

मुस्कान के बचपन को याद कर उसके माँ-बाप रो पड़े.

8

मुस्कान के मां-बाप ने मुस्कान और साहिल के लिए फांसी की मांग की है.

9

मुस्कान के माता पिता ने कहा है कि वह हर जाँच के लिए तैयार हैं.

10

सौरभ को घर से निकालने के बाद दो गद्दे पर मुस्कान और सौरभ ने रात काटी थी.

11

मुस्कान के मां-बाप ने कहा कि हमने सौरभ का कोई पैसा नहीं लिया, सौरभ के परिजनों के सभी आरोप गलत हैं.

12

मुस्कान और सौरभ की शादी की तस्वीर बता रही हैं कि किन हालातों में मुस्कान और सौरभ ने लव मैरिज की थी.

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • साल 2016 में में हुई थी मुस्कान और सौरभ की शादी, सामने आईं Exclusive तस्वीर
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.