Mayawati News: बसपा प्रमुख मायावती कितनी पढ़ी लिखी हैं? बनना चाहती थीं IAS
मायावती भारत की सियासत का एक बड़ा चेहरा हैं. बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ-साथ एक कद्दावर नेता भी हैं.
मायावती ने अपने राजनीतिक जीवन में कदम रखने से पहले वकालत की पढ़ाई की और आईएएस बनने का सपना देखा.
मायावती का जन्म 15 जनवरी, 1956 को दिल्ली में हुआ, लेकिन इनके जीवन का ज्यादातर समय उत्तर प्रदेश में बीता.
बसपा सुप्रीमो मायावती 4 बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. मायावती अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत से ही दलित और पिछड़ों की आवाज बनीं.
मायावती ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कालिंदी कॉलेज से साल 1975 में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया और फिर इसी यूनिवर्सिटी से साल 1983 में इन्होंने अपनी वकालत की पढ़ाई भी पूरी की.
वकालत की पढ़ाई पूरी करने के बाद मायावती आईएएस बनने की तैयारी में जुट गईं. आईएएस की परीक्षा की तैयारी करते हुए मायावती ने अपने आस-पास के बच्चों को पढ़ाना भी शुरु कर दिया.
साल 1977 के दौरान मायावती की मुलाकात दलितों के प्रमुख नेता कांशीराम के साथ हुई. उस दौरान कांशीराम मायावती की बोलने की कला से प्रभावित हुए.
कांशीराम ही वो शख्स थे, जिन्होंने मायावती को राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया. कांशीराम ने मायावती को साथ लेकर साल 1984 में बहुजन समाज पार्टी की शुरुआत की.
साल 1995 में मायावती ने पहली बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनकर भारतीय राजनीति में इतिहास रच दिया.