Mauni Amavasya 2022:मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, गंगा नदी में लगाई आस्था की डुबकी, देखें तस्वीरें
Mauni Amavasya 2022: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मौनी अमावस्या की सुबह गंगा घाट पर अद्भुत नजारा देखने को मिला है. बता दें कि यहां गंगा स्नान के लिए भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. कहा जाता है कि मौनी अमावस्या माघ मेला सबसे पुण्यदायी स्नान पर्व होता है. इसलिए इस दिन पर हजारों भक्त गंगा नदी में स्नान करने के लिए पहुंचते हैं आप भी देखिए ये तस्वीरें......
तस्वीरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि रामघाट, दारागंज, गंगोली शिवालय, फाफामऊ आदि घाटों पर भी स्नान, दान का सिलसिला चल रहा है.
बता दें कि माघ मास की अमावस्या तिथि सोमवार की दोपहर 1.27 बजे लग गई थी और तभी से भक्तों का स्नान का सिलसिला जारी है.
वहीं प्रशासन ने ये दावा किया है कि सोमवार को करीब 45 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया था.
यहां कई महिलाएं स्नान के बाद पूजा-पाठ करती हुई भी नजर आईं हैं.
देश में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है ऐसे में भी श्रद्धालु भक्तिभाव से गंगा में स्नान कर रहे हैं.