Mahashivratri 2024 Puja: काशी विश्वनाथ में पुष्प वर्षा के साथ हुआ भक्तों का स्वागत, सजा मंदिर, देखें तस्वीरें
आज पूरे देश में धूमधाम से महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. वहीं वाराणसी में भी भगवान शंकर से जुड़े इस खास तिथि की धूम देखी जा रही है.
काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन के लिए पहले से ही इंतजाम और व्यवस्था को दुरुस्त किया जा चुका है.
समाचार लिखे जाने तक उपलब्ध जानकारी के अनुसरा दोपहर 01 :00 बजे तक 5,98,011 श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया
इसी क्रम में देर रात से ही कतार में लगे बड़ी संख्या में श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे.
इस दौरान एक अनोखी तस्वीर तब देखने को मिली जब काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा की तरफ से दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की तरफ पुष्प का छिड़काव किया गया.
महाशिवरात्रि के अवसर पर उनका मंदिर में जोरदार स्वागत हुआ.
वहीं दूसरी तरफ काशी विश्वनाथ धाम को भव्य रूप में सजाया गया है. आकर्षक लाइट मंदिर की शोभा को और बढ़ा रहीं हैं.
शानदार लाइटिंग के साथ-साथ मंदिर में काशी विश्वनाथ के गर्भगृह के साथ-साथ सभी शिवलिंग का भी अभिषेक किया गया.
ऐसे में महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर की यह भव्यता और प्रशासन द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर की व्यवस्था श्रद्धालुओं के उत्साह को और बढ़ा रही हैं.