✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

Gomti-Kamakhya Express: कामाख्या देवी दर्शन के लिए रेलवे ने चलाई नई ट्रेन, गोरखपुर, बस्ती और छपरा सहित इन जगहों के लोगों को मिलेगा फायदा

ABP Live   |  06 Jan 2022 02:22 PM (IST)
1

Lucknow: यूपी के लखनऊ को आज तीन नई ट्रेनों की सौगात दी गई है. जिसका उद्घाटन लखनऊ के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन में रेल संचार इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्वनी वैष्णव ने किया है. इनमें से एक ट्रेन गोमती-कामाख्या एक्सप्रेस भी है जो कामाख्या देवी दर्शन के लिए चलाई गई है. चलिए बताते हैं आपको कि ये ट्रेन किस स्टेशन पर रूकेगी और इससे किसे-किसे मिलेगा फायदा......

2

बता दें कि अश्वनी वैष्णव ने गोमती नगर कामाख्या एक्सप्रेस, मैलानी बिछिया सवारी गाड़ी और कानपुर सेंट्रल ब्रह्मावर्त मेमू ट्रेन का उद्घाटन किया है.

3

वहीं गोमती-कामाख्या एक्सप्रेस से लखनऊ, गोंडा, गोरखपुर, बस्ती और छपरा के लोगों को मां कामाख्या देवी के दर्शन और पूर्वोत्तर भारते के राज्य मं जान औऱ आने के लिए सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही जनता की बहुप्रतीक्षित मांग भी पूरी हो जाएगी.

4

आपको बता दें कि ये ट्रेन अपने सफर में गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदन, सीवान छपरा हाजीपुर, बरौनी कटिहार से होकर गुजरेगी.

5

इसके अलावा ये ट्रेनें न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू बोंगाई गांन और गोपालपाड़ा टाउन के स्टेशनों पर भी रूकेगी. वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी का जो विजन है कि रेलवे का पूरे देश में ट्रांसफोर्म करने का उसके काम को तेजी से पूरा किया जा रहा है.

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • Gomti-Kamakhya Express: कामाख्या देवी दर्शन के लिए रेलवे ने चलाई नई ट्रेन, गोरखपुर, बस्ती और छपरा सहित इन जगहों के लोगों को मिलेगा फायदा
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.